Skip to main content

उपकरण व उनके कार्य (Tools and their functions)

उपकरण व उनके कार्य (Tools and their functions)


कार्य

 

1

एक्सिलरोमीटर (Accelerometer)

वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है

2

एक्युमुलेटर (Accumulator)

विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है

3

एक्टिनोमीटर (Actinometer)

सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है

4

एयरोमीटर (Aerometer)

वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है

5

अल्टीमीटर (Altimeter)

विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है

6

अमीटर (Ammeter)

विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है

7

एनिमोमीटर (Anemometer)

वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र है

8

एपिकायस्कोप (Apicoiscope)

अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण है

9

ऑडियोमीटर (Audiometer)

ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है

10

ऑडियोफोन (Audiophone)

सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण है

11

औरिस्कोप (Auriscope)

कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र है

12

एवोमीटर (Avometer)

रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र है

13

बैरोग्राफ (Barograph)

वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र

14

बैरोमीटर (Barometer)

वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र

15

बोलोमीटर (Binoculars)

वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र

16

बोलोमीटर (Bolometer)

ऊष्मीय विकिरण मापने का यंत्र

17

कैलीपर्स (Callipers)

बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र

18

कैलोरीमीटर (Calorimeter)

ऊष्मा की मात्रा मापने का यंत्र

19

कारबुरेटर (Carburator)

अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण

20

कार्डियोग्राम (Cardiogram)

मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र

21

कार्डियोग्राफ (Cardiograph)

हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण

22

कैथेटोमीटर (Cathetometer)

वैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाईस्तर आदि मापने वाला उपकरण

23

कैथोड किरण नली (Cathode Ray Tube)

इलेक्ट्रॉन आदि के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण

24

क्रोनोमीटर (Chronometer)

पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण

25

कम्यूटेटर (Commutator)

विद्युत् प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण / AC को DC में बदलने वाला उपकरण

26

कम्पास- बॉक्स (Compass-Box)

किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा की ज्ञात करने का यंत्र

27

कूलिज नली (Coolidge Tube)

एक्स किरणों का उत्पादन करने में प्रयुक्त नलीनुमा उपकरण

28

क्रेस्कोग्राफ (Crescograph)

पौधों की वृद्धि को दर्शाने वाला यंत्र

29

क्रायोमीटर (Cryometer)

0°C एवं उसके आस-पास के कम तापमानों को मापनेवाला तापमापी

30

साइक्लोट्रान (Cyclotron)

अधिक आवेशित कण को त्वरित किया जाने वाला यंत्र

31

साइटोट्रान (Cytotron)

कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम में आने वाला उपकरण

32

डेनियल सेल (Daniell Cell)

किसी परिपथ में दिष्टधारा प्रवाह के लिए प्रयुक्त उपकरण

33

डेनसिटीमीटर (Densitymeter)

घनत्व मापने का यंत्र

34

डायलिसिस मशीन (Dialysis Machine)

गुर्दे खराब होने की स्थिति में रक्त-शोधन करने वाला यंत्र

35

डिक्टाफोन (Dictaphone)

अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकार्ड करने वाला यंत्र

36

डाइलेटोमीटर (Dilatometer)

किसी वस्तु में उत्पन्न आयतन के परिवर्तन को मापने का यंत्र

37

डिपसर्किल (Dip Circle)

नति-कोण को मापने वाला यंत्र

38

डायनेमो (Dynamo)

यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलने का यंत्र

39

डायनेमोमीटर (Dynamometer)

इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र

40

इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor)

विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने में काम आने वाला उपकरण

41

इलेक्ट्रो इनसिफेलो ग्राफ (Electro Encephalo Graph–EEG)

मस्तिष्क विभव मापने के काम आने वाला यंत्र

42

इलेक्ट्रोमीटर (Electrometer)

विभवान्तर मापने का यंत्र

43

इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप (Electron Microscope)

अतिसूक्ष्म जीवाणुओं को देखने में काम आने वाला

44

इलेक्ट्रोस्कोप (Electroscope)

विद्युत् आवेश की उपस्थिति बताने वाला यंत्र

45

इण्डोस्कोप (Endoscope)

मानव शरीर के अंदर के भाग को देखने हेतु प्रयुक्त यंत्र

46

एपीडायस्कोप (Epidiascope)

चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए प्रयोग की जाने वाली उपकरण

47

एस्केलेटर (Escalator)

चलती हुई यांत्रिक सीढियां

48

फैदोमीटर (Fathometer)

समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र है

49

फायर इक्सटिंग्विशर (Fire-Extinguisher)

अग्निशामक-आग बुझाने वाला यंत्र है

50

फ्लक्समीटर (Fluxmeter)

मैग्नेटिक फ्लक्स मापने वाला उपकरण है

51

गैल्वेनोमीटर (Galvanometer)

विद्युत् धारा की प्रबलता मापने का यंत्र है

52

गैनोंग श्वसनमापी (Ganong Respiratometer)

श्वसन गुणांक का मापन करने वाला यंत्र है

53

गाइगर-मुलर (जी० एम०) काउन्टर (Geiger-Muller (G.M.) Counter)

रेडियोसक्रिय स्रोत के विकिरण की गणना करने वाला यंत्र है

54

ग्रामोफ़ोन (Gramophone)

रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को पुनः जागृत करके सुनने वाला यंत्र है

55

ग्रेवोमीटर (Gravimeter)

पानी के अंदर तेल की उपस्थिति का पता लगाने वाला यंत्र है

56

गाइरोस्कोप (Gyroscope)

घूमती हुई वस्तु की गति ज्ञात करने वाला यंत्र है

57

हार्ट लंग मशीन (Heart Lung Machine)

हृदय और फेफड़ों का ऑपरेशन करते समय काम आने वाला उपकरण है

58

हाइड्रोमीटर (Hydrometer)

द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र है

59

हाइड्रोफोन (Hydrophone)

पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण है

60

हाइग्रोमीटर (Hygrometer)

वायुमंडलीय आर्द्रता मापने का यंत्र है

61

हाइग्रोस्कोप (Hygroscope)

वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र है

62

इन्क्युबेटर (Incubator)

एक पारदर्शी पात्र जिसमें अनुकूल स्थिति बनाकर उसमें समय-पूर्व जन्मे बच्चे को रखा जाता है

63

जैक (Jack)

भारी चीजों (जैसे कारट्रक आदि) को एक छोटी दूरी से ऊपर उठाने में काम आने वाला सुवाह्य (portable) उपकरण है

64

कैलिडोस्कोप (Kaleidoscope)

भिन्न-भिन्न प्रकार की रेखागणितीय आकृतियों को देखने के काम आने वाला उपकरण है

65

काइमोग्राफ (Kymograph)

हृदय और फेफड़ों की गति स्पंदन का ग्राफ अंकित करने वाला उपकरण है

66

लैक्टोमीटर (Lactometer)

दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र

67

लाइटनिंग-कंडक्टर (Lighting- Conductor)

तड़ित-चालक-तड़ित झंझाओं से बचाव के लिये ऊँची-ऊँची इमारतों में लगाया जाने वाला उपकरण है

68

लाउडस्पीकर (Loudspeaker)

धीमी आवाज की तीव्र आवाज में परिवर्तित करने उपकरण है

69

मैकमीटर (Machmeter)

वायुयान की चाल को ध्वनि की चाल के पदों में मापने वाला यंत्र है

70

मैग्नेटोमीटर (Magnetometer)

चुम्बकीय संचलन एवं क्षेत्रों की तुलना करने वाला उपकरण है

71

मैनोमीटर (Manometer)

गैसों का दाब मापने का यंत्र है

72

मेगाफोन (Megaphone)

ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाला उपकरण है

73

माइक्रोमीटर (Micrometer)

मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरणहै

74

माइक्रोफोन (Microphone)

ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाला उपकरण है

75

माइक्रोस्कोप (Microscope)

सूक्ष्म-वस्तुओं को आवर्द्धित रूप में देखने का यंत्र

76

माइक्रोटोम (Microtome)

किसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आने वाला उपकरण

77

नेफेटोमीटर (Naphetometer)

तरल में लटकाये गये कणों के द्वारा होने वाले प्रकाश के प्रकीर्णन को मापने वाला उपकरण है

78

ओडोमीटर (Odometer)

वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी को मापने वाला यंत्र है

79

ओममीटर (Ohmmeter)

विद्युत् प्रतिरोध को मापने वाला यंत्र है

80

ओण्डोमीटर (Ondometer)

विद्युत्-चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति को मापने का यंत्र है

81

ओसिलोग्राफ (osciliograph)

विद्युतीय और यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है

82

पैराशूट (Parachute)

आपातकाल में उड़ते हुए वायुयानों से सुरक्षापूर्वक धरती पर उतरने के काम आने वाला उपकरण है

83

पेरिस्कोप (Periscope)

ऐसी वस्तुओं को देखने का यंत्र जो देखने की सीमा से दूर है और जिनका प्रत्यक्ष दृश्य नहीं है।

84

फोनोग्राफ (Phonograph)

ध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण है

85

फोटोमीटर (Phonometer)

प्रकाश की चमक शक्ति ज्ञात करने का यंत्र है

86

फोटोग्राफिक कैमरा (Photometer)

दो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण है

87

फोटोग्राफिक कैमरा (Photographic Camera)

किसी वस्तु का फोटो लेने वाला उपकरण है

88

फोटोटेलीग्राफ (Phototelegraph)

फोटोग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने वाला उपकरण है

89

पीपेट (Pipette)

द्रव का निश्चित आयतन मापने वाली कांच की एक पतली नली जैसा यंत्र है

90

पॉलीग्राफ (Polygraph)

झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है

91

पोटेंशियोमीटर (Potentiometer)

विद्युत् परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने का यंत्र है

92

पोटोमीटर (Potometer)

पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र है

93

पाइक्नोमीटर (Pyknometer)

द्रवों के घनत्व तथा प्रसार गुणांक का मापन करने वाला यंत्र है

94

पाइरोमीटर (Pyrometer)

उच्च ताप मापने वाला यंत्र है

95

क्वाड्रैण्ट (Quadrant)

नौचालन तथा खगोल विज्ञान में ऊँचाई और कोणों को मापने वाला यंत्र है

96

राडार (Radar)

दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र है

97

रेडियेटर (Radiator)

मोटरगाड़ी के इंजन को ठंडा रखने का यंत्र है

98

रेडियोमीटर (Radiometer)

विकिरण की मापने वाला यंत्र है

99

रेडियो माइक्रोमीटर (Radio micrometer)

ऊष्मीय विकिरण को मापने का यंत्र है

100

रेन-गेज (Rain-Gauge)

वर्षा की मात्रा ज्ञात करने वाला यंत्र है

101

रिफ्रैक्टोमीटर (Refractometer)

पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण है

102

रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)

किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण है

103

सेक्रोमीटर (Saccharometer)

शर्करा की सांद्रता मापने वाला यंत्र है

104

सेफ्टी लेम्प (Safety Lamp)

प्रकाश के लिए खानों में उपयोग होने वाला उपकरणखानों में दुर्घटना रोकने हेतु उपयोग में लाया जाने वाला यंत्र है

105

स्क्रूगेज (Screw-gauge)

महीन तारों का व्यास मापने वाला यंत्र है

106

सिस्मोग्राफ (seismograph)

भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र है

107

सिस्मोमीटर (Seismometer)

भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र है

108

सेक्सटेंट (Sextant)

किसी ऊँचाई को नापने के काम आने वाला यंत्र है

109

स्पेक्ट्रोस्कोप (Spectroscope)

स्पेक्ट्रम का विश्लेषण करने वाला यंत्र है

110

स्पीडोमीटर (Speedometer)

मोटर-गाड़ियों की गति मापने वाला यंत्र है

111

स्फेरोमीटर (Spherometer)

किसी सतह की वक्रता मापने का यंत्र है

112

स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer)

धमनियों में रूधिर के दाब को मापने का उपकरण है

113

स्फिग्मोफोन (Sphygmophone)

नाड़ी धड़कन को तेज ध्वनि में सुनने हेतु प्रयुक्त यंत्र है

114

स्फिग्मोस्कोप (Sphygmoscope)

नाड़ियों की गति के कम्पन का अध्ययन करने वाला है

115

स्टीरियोस्कोप (Stereoscope)

द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र है

116

स्टेथोस्कोप (Stethoscope)

हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र है

117

स्टॉप-वाच (Stop-watch)

समय की सही अवधि बताने वाला यंत्र है

118

स्ट्रोबोस्कोप (Stroboscope)

आवर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करने का उपकरण है

119

सबमरीन (Submarine)

समुद्र की सतह पर होने वाली हलचलों को ज्ञात करने के लिए पानी के अंदर चलने वाला जलयान है

120

टैकियोयोमीटर (Tacheometer)

सर्वेक्षण के समय दूरीउन्नयन आदि मापने वाला थियोडोलाइट जैसा यंत्र है

121

टैकोमीटर (Tachometer)

वायुयान की गति मापने वाला यंत्र है

122

टैक्सीमीटर (Taximeter)

टैक्सियों में किराया प्रदर्शित करने का यंत्र है

123

टेलेक्स (Telex)

दो देशों के मध्य समाचारो का सीधा आदान-प्रदान करने में सहायक उपकरण है

124

टेलीमीटर (Telemeter)

दूर में होने वाली भौतिक घटनाओं को रिकार्ड करने वाला यंत्र है

125

टेलिप्रिंटर (Teleprinter)

दूर से टेलीग्राफिक संदेशों को स्वयं ग्रहण करके टकण करने वाला यंत्र है

126

टेलिस्कोप (Telescope)

दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र है

127

थियोडोलाइट (Theodolite)

अनुप्रस्थ तथा लम्बवत् कोणों की माप ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है

128

थर्मामीटर (Thermometer)

मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र है

129

थर्मापाइल (Thermopile)

विकिरण तीव्रता मापने का यंत्र है

130

थर्मोस्टेट (Thermostat)

स्थिर तापमान को संचालित रखने वाला यंत्र है

131

ट्रांसफार्मर (Transformer)

AC विद्युत् की वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र है

132

ट्रांजिस्टर (Transistor)

करेंट का विस्तार करके अन्य कार्य कराने में सहायता करने वाला यंत्र है

133

टरबाइन (Turbine)

वह यंत्र जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव (जैसे हवापानी) की गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यांत्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है।

135

यूडोमीटर (Udometer)

वर्षामापक यंत्र है

136

अल्ट्रासोनोस्कोप (Ultrasonoscope)

मस्तिष्क की ट्यूमर का पता लगाने एवं हृदय के दोषों को ज्ञात करने वाला यंत्र है

137

वेक्यूम-क्लीनर (Vaccume-Cleaner)

धूल साफ करने वाला उपकरण है

138

वान डी ग्राफ जनरेटर (Van De Graaff Generator)

उच्च विभवान्तर पैदा करने वाला उपकरण है

139

वेन्चुरीमीटर (Venturimeter)

द्रवों के प्रवाह की गति मापने का यंत्र है

140

वीडियोफोन (Videophone)

ऐसा टेलीफोन जिसमें आवाज के साथ-साथ फोटो भी आता है।

141

विस्कोमीटर (Viscometer)

द्रवों की श्यानता ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है

142

वोल्टमीटर (Voltmeter)

दो बिन्दुओं के आवेश भिन्नता को मापने वाला यंत्र है

143

वाटमीटर (Wattmeter)

विद्युत् शक्ति मापने का यंत्र है

144

वेवमीटर (Wavemeter)

किसी रेडियो तरंग की तरंगदैर्ध्य मापने वाला यंत्र है

145

जिराक्स मशीन (Xerox Machine)

फोटो स्टेट करने वाली मशीन

146

एक्स-रे मशीन (X-Ray Machine)

मानव शरीर के आंतरिक भागों का छायांकन करने वाली मशीन

147

जाइलोफोन (Xylophone)

संगीत का एक वाद्य यंत्र

148

यामीटर (Yawmeter)

वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है

149

जिन्कोग्राफ (Zincograph)

जस्ता पर मुद्रण 

अन्य जानकारी


Comments

  1. Tinting Titanium Pot and pans
    Tinting titanium i phone case Titanium Pot and pans is the best tasting, modern cooking pot for a hearty urban titanium metallic kick of garlic and is very titanium legs hot, with a 2019 ford edge titanium for sale smooth consistency. ti 89 titanium calculator

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

विद्युत धारा क्या होती है ? What is electric current?

  विद्युत धारा क्या होती है ? What is electric current? आवेश प्रवाह की दर या मात्रा को Electric current यानि विद्युत धारा कहते है i किसी परिपथ या electric circuit में इलेक्ट्रॉन्स का लगातार बहना विद्युत धारा कहलाती है विद्युत धारा को I से दर्शाते है electron theory के अनुसार धारा धनात्मक सिरे से ऋणात्मक सिरे की ओर बहती है Benjamin Franklin ने सबसे पहले इस शब्द का उपयोग किया Ohm का नियम Ohm का मात्रक सबसे पहले इस नियम का नाम जर्मन वैज्ञानिक जार्ज साइमन ओम के नाम पर रख क्युकी 1828 में इन्होने ही Voltage यानि विभवान्तर और Current के बीच सम्बन्ध का अपने प्रयोगों से पता लगाया जिसे Ohm का नियम नाम दिया गया यदि किसी चालक यानि Conductor की भौतिक परिस्थितियों यानि लम्बाई,ताप,दाब,अदि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाये तब उस चालक के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर उसमे Flow हो रही धारा के समानुपाती होता है यदि लगाया गया विभवान्तर V मान लेते है और बहने वाली धारा I मान लेते है तब Ohm के नियम से दोनों में सम्बन्ध- विद्युत धारा एक अदिश राशि है। फिर भी इसे किसी परिपथ में तीर युक्त रेखाओं से प्रदर्शित किया...

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics)

  भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics) 1. जल में तैरना न्यूटन की गति के कौन से नियम के कारण संभव है. उत्तर. तृतीय नियम 2. कृष्णा छिद्र (Block Hole) सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था. उत्तर. एस. चंद्रशेखर 3. ज्योति फ्लक्स किसका मात्रक है. उत्तर. ल्युमेन का 4. कौन सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती . उत्तर.ध्वनि तरंगें 5. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है. उत्तर. वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब 6. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है. उत्तर. आइरिस 7. जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती है तब केवल किससे परितर्य प्रभावित होंगे . उत्तर. तरंगदैर्ध्य तथा वेग 8. पानी में डूबोई एक छड़ी किसके कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है . उत्तर. प्रकाश अपवर्तन संवृति 9. किसी तुल्यकाली उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है. उत्तर. 36,000 Km 10. जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है तो तब बने हुए प्रतिबिंबों की कितनी संख्या होगी. उत्तर. अनंत संख्या 11. महासागर में डूबी हुई वस्तु...

ध्वनि तरंग क्या होती है ? What is a sound wave?

  ध्वनि तरंग क्या होती है  ? What is a sound wave? ध्वनि तरंग (sound waves) 1.  ध्वनि तरंग अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगें होती हैं. 2.  जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से पुकारते हैं. ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर: (i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves)   : 20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं. इसे हमारा कान नहीं सुन सकता है. इस प्रकार की तरंगो को बहुत बड़े आकर के स्रोत्रों से उत्पन्न किया जा सकता  है. (ii) श्रव्य तरंगें  (audible waves) : 20Hz से 2000Hz के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं. इन तरंगों को हमारा कान सुन सकता है. (iii) पराश्रव्य तरंगें (ultrasonic waves) :  2000Hz से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है. मुनष्य के कान इसे नहीं सुन सकता है. परंतु कुछ जानवर जैसे :- कुत्ता,बिल्ली,चमगादड़ आदि, इसे सुन सकते है. इन तरंगों को गाल्टन की सीटी के द्वारा तथा दाब वैद्युत प्रभाव की विधि द्वा...

गति (motion)

  गति (motion) गति (motion) अदिश राशि (scalar quantity ):  वैसी भौतिक राशि, जिनमें केवल परिमाण होता है. दिशा नहीं, उसे अदिश राशि कहा जाता है: जैसे - द्रव्यमान, चाल , आयतन, कार्य , समय, ऊर्जा आदि. नोट:  विद्युत धारा (current), ताप (temprature), दाब (pressure) ये सभी अदिश राशियां हैं. सदिश राशि (vector quantity) :  वैसी भौतिक राशि जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती हैं, उन्हें संदिश राशि कहते हैं: जैसे- वेग, विस्थपान, बल, त्वरण आदि. दूरी (distance) :  किसी दिए गए समयान्तराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं. यह एक अदिश राशि है. यह सदैव धनात्मक (+ve) होती हैं. विस्थापन (displacement) :  एक निश्चित दिशा में दो बिन्दुओं के बीच की लंबवत दूरी को विस्थापित कहते है. यह सदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मीटर है. विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है. चाल (speed) :  किसी वस्तु के विस्थापन की दर को चाल कहते हैं. अथार्त चाल = दूरी / समय यह एक अदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मी...

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

Popular posts from this blog

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics)

  भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics) 1. जल में तैरना न्यूटन की गति के कौन से नियम के कारण संभव है. उत्तर. तृतीय नियम 2. कृष्णा छिद्र (Block Hole) सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था. उत्तर. एस. चंद्रशेखर 3. ज्योति फ्लक्स किसका मात्रक है. उत्तर. ल्युमेन का 4. कौन सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती . उत्तर.ध्वनि तरंगें 5. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है. उत्तर. वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब 6. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है. उत्तर. आइरिस 7. जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती है तब केवल किससे परितर्य प्रभावित होंगे . उत्तर. तरंगदैर्ध्य तथा वेग 8. पानी में डूबोई एक छड़ी किसके कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है . उत्तर. प्रकाश अपवर्तन संवृति 9. किसी तुल्यकाली उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है. उत्तर. 36,000 Km 10. जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है तो तब बने हुए प्रतिबिंबों की कितनी संख्या होगी. उत्तर. अनंत संख्या 11. महासागर में डूबी हुई वस्तु...

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

ध्वनि तरंग क्या होती है ? What is a sound wave?

  ध्वनि तरंग क्या होती है  ? What is a sound wave? ध्वनि तरंग (sound waves) 1.  ध्वनि तरंग अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगें होती हैं. 2.  जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से पुकारते हैं. ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर: (i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves)   : 20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं. इसे हमारा कान नहीं सुन सकता है. इस प्रकार की तरंगो को बहुत बड़े आकर के स्रोत्रों से उत्पन्न किया जा सकता  है. (ii) श्रव्य तरंगें  (audible waves) : 20Hz से 2000Hz के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं. इन तरंगों को हमारा कान सुन सकता है. (iii) पराश्रव्य तरंगें (ultrasonic waves) :  2000Hz से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है. मुनष्य के कान इसे नहीं सुन सकता है. परंतु कुछ जानवर जैसे :- कुत्ता,बिल्ली,चमगादड़ आदि, इसे सुन सकते है. इन तरंगों को गाल्टन की सीटी के द्वारा तथा दाब वैद्युत प्रभाव की विधि द्वा...

Popular posts from this blog

आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी (Modern and nuclear physics)

  आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी (Modern and nuclear physics)      परमाणु के सूक्ष्मतम कण है, जो रासायनिक क्रिया में भाग ले सकते हैं, परंतु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकते. परमाणु मुख्यतः तीन मूल कणों इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है. रेडियो सक्रियता रेडियो सक्रियता की खोज फ्रेंच वैज्ञानिक हेनरी बेकुरल, एम क्युरी ने तथा पी क्यूरी ने की. खोज के लिए इन तीनों को संयुक्त रुप से नोबेल पुरस्कार मिला. जिन नाभिक में प्रोटॉन की संख्या 83 या उससे अधिक होती है, वे अस्थायी होते हैं. स्थायित्व प्राप्त करने के लिए वह नाभिक स्वत:ही अल्फा, बीटा एवं गामा किरण उत्सर्जित करने लगते हैं. इन्हें रेडियो सक्रिय किरण कहते हैं. रोबोट पियरे एवं उसकी पत्नी मैडम क्यूरी ने नए रेडियो सक्रिय तत्व रेडियम की खोज की. नाभिकीय रिएक्टर नाभिकीय रिएक्टर एक ऐसी युक्ति है, जो नाभिकीय विखंडन से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग विद्युत ऊर्जा के उत्पादन में करता है. रिएक्टर में ईंधन के रूप में यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम-239 का प्रयोग किया जाता है. रिएक्टर में मंदक के रूप में भारी जल या ग्रेफाइट का प्रयोग...

कार्य, शक्ति तथा उर्जा की परिभाषा क्या होती है ? What is definition of Work, power and energy ?

  कार्य, शक्ति तथा उर्जा  की परिभाषा क्या  होती है  ? What is definition of Work, power and energy ? कार्य:  विज्ञान में हम उन सब कारणों को कार्य कहते हैं, जिनमें किसी वस्तु पर बल लगाने से वस्तु की स्थिति में परिवर्तन हो जाता है। किसी वस्तु पर जितना अधिक बल लगाया जाता है तथा जितना अधिक वस्तु की स्थिति में विस्थापन होता है, कार्य उतना ही अधिक होता है। अत: कार्य की माप लगाये गये बल तथा बल की दिशा में वस्तु के गुणनफल के बराबर होती है। अर्थात् कार्य = बल × बल की दिशा में विस्थापन यदि किसी पिण्ड पर F बल लगाने से पिण्ड में बल की दिशा में ΔS विस्थापन हो तो बल द्वारा किया गया कार्य W = F x ΔS यदि बल F, पिण्ड के विस्थापन की दिशा में होकर उससे θ कोण बना रहा हो, तब किया गया कार्य W = F Cosθ × ΔS क्योंकि F Cosθ, विस्थापन की दिशा में बल का घटक है। यदि θ=90° तो Cosθ=0 W =0, अर्थात् यदि विस्थापन बल की दिशा के लम्बवत् है तो कोई कार्य नहीं होता। यदि कोई कुली अपने सिर पर ट्रक रखे प्लेटफार्म पर टहल रहा हो तो कोई कार्य नहीं कर रहा है (क्योकि उसका विस्थापन गुरुत्वीय बल के लम्बवत् है...

Go here for more......

भौतिक   विज्ञान   क्या   है   ? What is Physics? गति  ( motion) कार्य ,  शक्ति   तथा   उर्जा    की   परिभाषा   क्या    होती   है   ? What is definition of   Work, power and energy ? गुरुत्वाकर्षण   क्या   होता   है   ? What is gravity? दाब   क्या   होता   है   ? (what is pessure) प्लवन   उत्प्लावक   बल   क्या   होता   है   ? what is the Flotation buoyancy force? पृष्ठ   तनाव   क्या   होता   है   ? surface tension श्यानता क्या होती है  ? what is Viscosity ? प्रत्यास्थता क्या होती है  ? what is Elasticity ? सरल   आवर्त्त   गति   क्या   होती   है    ? What is a simple periodic motion ? तरंग   क्या   होती   है    ? What is a wave ? ध्वनि   तरंग   क्या   होती   है    ? What is a sound wave? ऊष्मा   क्या   ह...

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

गति (motion)

  गति (motion) गति (motion) अदिश राशि (scalar quantity ):  वैसी भौतिक राशि, जिनमें केवल परिमाण होता है. दिशा नहीं, उसे अदिश राशि कहा जाता है: जैसे - द्रव्यमान, चाल , आयतन, कार्य , समय, ऊर्जा आदि. नोट:  विद्युत धारा (current), ताप (temprature), दाब (pressure) ये सभी अदिश राशियां हैं. सदिश राशि (vector quantity) :  वैसी भौतिक राशि जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती हैं, उन्हें संदिश राशि कहते हैं: जैसे- वेग, विस्थपान, बल, त्वरण आदि. दूरी (distance) :  किसी दिए गए समयान्तराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं. यह एक अदिश राशि है. यह सदैव धनात्मक (+ve) होती हैं. विस्थापन (displacement) :  एक निश्चित दिशा में दो बिन्दुओं के बीच की लंबवत दूरी को विस्थापित कहते है. यह सदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मीटर है. विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है. चाल (speed) :  किसी वस्तु के विस्थापन की दर को चाल कहते हैं. अथार्त चाल = दूरी / समय यह एक अदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मी...