Skip to main content

ऊष्मा क्या होती है ? What is heat?

 

ऊष्मा क्या होती है  ?  What is heat?


Heat (ऊष्मा)

एक प्रकार की उर्जा है और यह उर्जा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में Transfer होती है जब उनके Temperature में Diffrence हो |

  • ऊष्मा की यूनिट – जुल |
  • 1 जुल = 0.24 केलोरी
  • 1 केलोरी= 4.18 जुल


  • Temperature को मापने की scales –

  • Celsius
  • Fahrenheit
  • Kelvin
  • Imp Note:

  • पानी 0’C पर जमता है |
  • मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान – 37’C / 98’F होता है
  • पानी 100’C पर उबलता है |


  • उष्मीय प्रसार (Thermal Expansion)

    पदार्थ को जब हम ऊष्मा देते है तो उसका आयतन बढता है लगभग सभी द्रव को गर्म करने पर उनका आयतन बढता है |

    परन्तु पानी को गर्म करने पर 0’C से 4’C तक उसका आयतन घटता है फिर 4’C के बाद बढता है इसे ही पानी का असामान्य प्रसार (Anomalous expansion of water)कहते है |

    पानी के असामान्य प्रसार के Example:-

  • 1) ठन्डे प्रदेशो में तालाबो के जम जाने पर भी मछलिय जीवित रहती है – क्यों की जल के जमने की प्रोसेस उपर से निचे होती है , पानी की सतह पर तो तापमान 0’C रहता है
  • पर अंदर 4’C रहता है इसी लिए ठन्डे प्रदेशो में तालाबो के जम जाने पर भी मछलिय जीवित रहती है |
  • 2) ठण्ड में पाइप का फटना – अधिकतर द्रव जमने पर सिकुड़ते है पर पानी जमने पर फेलता है इसी लिए ठण्ड में पाइप अक्सर फट जाते है |
  • Transmission of Heat (ऊष्मा का संचरण )

    जब Heat एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाती है उसे ही हम Transmission of Heat कहते है |

    ऊष्मा का संचरण की तीन विधि है –

  • Conduction (चालन) :- ऊष्मा संचरण की इस विधि में किसी वस्तु में ऊष्मा का संचरण उस वस्तु के अणुओ द्वारा अपना स्थान परिवर्तित किये बिना होता है |
  • Convection (संवहन):- ऊष्मा संचरण की इस विधि में किसी वस्तु में ऊष्मा का संचरण उस वस्तु के अणुओ द्वारा अपना स्थान परिवर्तन के साथ होता है |
  • Radiation (विकिरण):- ये वह विधि है जिस में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती | सूर्य से प्रथ्वी पर ऊष्मा का पहुचना इस विधि का सरल उदाहरण है |
  • Ex: रेगिस्तान दिन में बहुत गर्म तथा रात में बहुत ठण्डा होता है – कारण: रेत ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है और ऊष्मा का अच्छा अवशोषक अच्छा उत्सर्जक होता है |


  • ऊष्मा चालकता के आधार पर हम पदार्थ का वर्गीकरण तीन प्रकार से कर सकते है –

  • Conductor (चालक ) – जिन पदार्थ में ऊष्मा का संचरण सरालता से हो जाये | ex : पानी , मानव शरीर , पारा |
  • नोट:- परा ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक होता है |
  • Bed Conductor (कुचालक ) – जिन पदार्थ में ऊष्मा का संचरण सरालता से ना हो | ex : लकड़ी , कांच , हवा , रबर |
  • Thermal Insulator (ऊष्मारोधी )- जिन पदार्थ में ऊष्मा का संचरण नहीं होता हो | ex : एबोनाइट
  • न्यूनतम संभव ताप है : -273’C
  • प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है क्यों : दाब बदने से पानी का क्वथनांक (Boiling Point) बढ जाता है |

    सफ़ेद कपडे काले कपडे की तुलना में ठन्डे क्यों होते है – एक सफ़ेद चिकनी सतह ऊष्मा की खराब अवशोषक और अच्छी उत्सर्जक होती है

    अन्य जानकारी

    Comments

    Popular posts from this blog

    विद्युत धारा क्या होती है ? What is electric current?

      विद्युत धारा क्या होती है ? What is electric current? आवेश प्रवाह की दर या मात्रा को Electric current यानि विद्युत धारा कहते है i किसी परिपथ या electric circuit में इलेक्ट्रॉन्स का लगातार बहना विद्युत धारा कहलाती है विद्युत धारा को I से दर्शाते है electron theory के अनुसार धारा धनात्मक सिरे से ऋणात्मक सिरे की ओर बहती है Benjamin Franklin ने सबसे पहले इस शब्द का उपयोग किया Ohm का नियम Ohm का मात्रक सबसे पहले इस नियम का नाम जर्मन वैज्ञानिक जार्ज साइमन ओम के नाम पर रख क्युकी 1828 में इन्होने ही Voltage यानि विभवान्तर और Current के बीच सम्बन्ध का अपने प्रयोगों से पता लगाया जिसे Ohm का नियम नाम दिया गया यदि किसी चालक यानि Conductor की भौतिक परिस्थितियों यानि लम्बाई,ताप,दाब,अदि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाये तब उस चालक के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर उसमे Flow हो रही धारा के समानुपाती होता है यदि लगाया गया विभवान्तर V मान लेते है और बहने वाली धारा I मान लेते है तब Ohm के नियम से दोनों में सम्बन्ध- विद्युत धारा एक अदिश राशि है। फिर भी इसे किसी परिपथ में तीर युक्त रेखाओं से प्रदर्शित किया...

    भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics)

      भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics) 1. जल में तैरना न्यूटन की गति के कौन से नियम के कारण संभव है. उत्तर. तृतीय नियम 2. कृष्णा छिद्र (Block Hole) सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था. उत्तर. एस. चंद्रशेखर 3. ज्योति फ्लक्स किसका मात्रक है. उत्तर. ल्युमेन का 4. कौन सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती . उत्तर.ध्वनि तरंगें 5. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है. उत्तर. वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब 6. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है. उत्तर. आइरिस 7. जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती है तब केवल किससे परितर्य प्रभावित होंगे . उत्तर. तरंगदैर्ध्य तथा वेग 8. पानी में डूबोई एक छड़ी किसके कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है . उत्तर. प्रकाश अपवर्तन संवृति 9. किसी तुल्यकाली उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है. उत्तर. 36,000 Km 10. जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है तो तब बने हुए प्रतिबिंबों की कितनी संख्या होगी. उत्तर. अनंत संख्या 11. महासागर में डूबी हुई वस्तु...

    ध्वनि तरंग क्या होती है ? What is a sound wave?

      ध्वनि तरंग क्या होती है  ? What is a sound wave? ध्वनि तरंग (sound waves) 1.  ध्वनि तरंग अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगें होती हैं. 2.  जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से पुकारते हैं. ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर: (i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves)   : 20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं. इसे हमारा कान नहीं सुन सकता है. इस प्रकार की तरंगो को बहुत बड़े आकर के स्रोत्रों से उत्पन्न किया जा सकता  है. (ii) श्रव्य तरंगें  (audible waves) : 20Hz से 2000Hz के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं. इन तरंगों को हमारा कान सुन सकता है. (iii) पराश्रव्य तरंगें (ultrasonic waves) :  2000Hz से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है. मुनष्य के कान इसे नहीं सुन सकता है. परंतु कुछ जानवर जैसे :- कुत्ता,बिल्ली,चमगादड़ आदि, इसे सुन सकते है. इन तरंगों को गाल्टन की सीटी के द्वारा तथा दाब वैद्युत प्रभाव की विधि द्वा...

    गति (motion)

      गति (motion) गति (motion) अदिश राशि (scalar quantity ):  वैसी भौतिक राशि, जिनमें केवल परिमाण होता है. दिशा नहीं, उसे अदिश राशि कहा जाता है: जैसे - द्रव्यमान, चाल , आयतन, कार्य , समय, ऊर्जा आदि. नोट:  विद्युत धारा (current), ताप (temprature), दाब (pressure) ये सभी अदिश राशियां हैं. सदिश राशि (vector quantity) :  वैसी भौतिक राशि जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती हैं, उन्हें संदिश राशि कहते हैं: जैसे- वेग, विस्थपान, बल, त्वरण आदि. दूरी (distance) :  किसी दिए गए समयान्तराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं. यह एक अदिश राशि है. यह सदैव धनात्मक (+ve) होती हैं. विस्थापन (displacement) :  एक निश्चित दिशा में दो बिन्दुओं के बीच की लंबवत दूरी को विस्थापित कहते है. यह सदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मीटर है. विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है. चाल (speed) :  किसी वस्तु के विस्थापन की दर को चाल कहते हैं. अथार्त चाल = दूरी / समय यह एक अदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मी...

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

    Popular posts from this blog

    भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics)

      भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of physics) 1. जल में तैरना न्यूटन की गति के कौन से नियम के कारण संभव है. उत्तर. तृतीय नियम 2. कृष्णा छिद्र (Block Hole) सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था. उत्तर. एस. चंद्रशेखर 3. ज्योति फ्लक्स किसका मात्रक है. उत्तर. ल्युमेन का 4. कौन सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती . उत्तर.ध्वनि तरंगें 5. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिंब बनता है. उत्तर. वास्तविक तथा उल्टा प्रतिबिंब 6. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है. उत्तर. आइरिस 7. जब प्रकाश की तरंगे वायु से कांच में होकर गुजरती है तब केवल किससे परितर्य प्रभावित होंगे . उत्तर. तरंगदैर्ध्य तथा वेग 8. पानी में डूबोई एक छड़ी किसके कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है . उत्तर. प्रकाश अपवर्तन संवृति 9. किसी तुल्यकाली उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है. उत्तर. 36,000 Km 10. जब कोई वस्तु दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है तो तब बने हुए प्रतिबिंबों की कितनी संख्या होगी. उत्तर. अनंत संख्या 11. महासागर में डूबी हुई वस्तु...

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

    ध्वनि तरंग क्या होती है ? What is a sound wave?

      ध्वनि तरंग क्या होती है  ? What is a sound wave? ध्वनि तरंग (sound waves) 1.  ध्वनि तरंग अनुदैधर्य यांत्रिक तरंगें होती हैं. 2.  जिन यांत्रिक तरंगों की आवृत्ति 20Hz से 2000Hz के बीच होती है, उनकी अनुभूति हमें अपने कानों के द्वारा होती है, और इन्हें हम ध्वनि के नाम से पुकारते हैं. ध्वनि तरंगों का आवृत्ति परिसर: (i) अवश्रव्य तरंगें (infrasonic waves)   : 20Hz से नीचे से आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अवश्रव्य तरंगें कहते हैं. इसे हमारा कान नहीं सुन सकता है. इस प्रकार की तरंगो को बहुत बड़े आकर के स्रोत्रों से उत्पन्न किया जा सकता  है. (ii) श्रव्य तरंगें  (audible waves) : 20Hz से 2000Hz के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं. इन तरंगों को हमारा कान सुन सकता है. (iii) पराश्रव्य तरंगें (ultrasonic waves) :  2000Hz से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है. मुनष्य के कान इसे नहीं सुन सकता है. परंतु कुछ जानवर जैसे :- कुत्ता,बिल्ली,चमगादड़ आदि, इसे सुन सकते है. इन तरंगों को गाल्टन की सीटी के द्वारा तथा दाब वैद्युत प्रभाव की विधि द्वा...

    Popular posts from this blog

    आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी (Modern and nuclear physics)

      आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी (Modern and nuclear physics)      परमाणु के सूक्ष्मतम कण है, जो रासायनिक क्रिया में भाग ले सकते हैं, परंतु स्वतंत्र अवस्था में नहीं रह सकते. परमाणु मुख्यतः तीन मूल कणों इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है. रेडियो सक्रियता रेडियो सक्रियता की खोज फ्रेंच वैज्ञानिक हेनरी बेकुरल, एम क्युरी ने तथा पी क्यूरी ने की. खोज के लिए इन तीनों को संयुक्त रुप से नोबेल पुरस्कार मिला. जिन नाभिक में प्रोटॉन की संख्या 83 या उससे अधिक होती है, वे अस्थायी होते हैं. स्थायित्व प्राप्त करने के लिए वह नाभिक स्वत:ही अल्फा, बीटा एवं गामा किरण उत्सर्जित करने लगते हैं. इन्हें रेडियो सक्रिय किरण कहते हैं. रोबोट पियरे एवं उसकी पत्नी मैडम क्यूरी ने नए रेडियो सक्रिय तत्व रेडियम की खोज की. नाभिकीय रिएक्टर नाभिकीय रिएक्टर एक ऐसी युक्ति है, जो नाभिकीय विखंडन से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग विद्युत ऊर्जा के उत्पादन में करता है. रिएक्टर में ईंधन के रूप में यूरेनियम-235 या प्लूटोनियम-239 का प्रयोग किया जाता है. रिएक्टर में मंदक के रूप में भारी जल या ग्रेफाइट का प्रयोग...

    कार्य, शक्ति तथा उर्जा की परिभाषा क्या होती है ? What is definition of Work, power and energy ?

      कार्य, शक्ति तथा उर्जा  की परिभाषा क्या  होती है  ? What is definition of Work, power and energy ? कार्य:  विज्ञान में हम उन सब कारणों को कार्य कहते हैं, जिनमें किसी वस्तु पर बल लगाने से वस्तु की स्थिति में परिवर्तन हो जाता है। किसी वस्तु पर जितना अधिक बल लगाया जाता है तथा जितना अधिक वस्तु की स्थिति में विस्थापन होता है, कार्य उतना ही अधिक होता है। अत: कार्य की माप लगाये गये बल तथा बल की दिशा में वस्तु के गुणनफल के बराबर होती है। अर्थात् कार्य = बल × बल की दिशा में विस्थापन यदि किसी पिण्ड पर F बल लगाने से पिण्ड में बल की दिशा में ΔS विस्थापन हो तो बल द्वारा किया गया कार्य W = F x ΔS यदि बल F, पिण्ड के विस्थापन की दिशा में होकर उससे θ कोण बना रहा हो, तब किया गया कार्य W = F Cosθ × ΔS क्योंकि F Cosθ, विस्थापन की दिशा में बल का घटक है। यदि θ=90° तो Cosθ=0 W =0, अर्थात् यदि विस्थापन बल की दिशा के लम्बवत् है तो कोई कार्य नहीं होता। यदि कोई कुली अपने सिर पर ट्रक रखे प्लेटफार्म पर टहल रहा हो तो कोई कार्य नहीं कर रहा है (क्योकि उसका विस्थापन गुरुत्वीय बल के लम्बवत् है...

    Go here for more......

    भौतिक   विज्ञान   क्या   है   ? What is Physics? गति  ( motion) कार्य ,  शक्ति   तथा   उर्जा    की   परिभाषा   क्या    होती   है   ? What is definition of   Work, power and energy ? गुरुत्वाकर्षण   क्या   होता   है   ? What is gravity? दाब   क्या   होता   है   ? (what is pessure) प्लवन   उत्प्लावक   बल   क्या   होता   है   ? what is the Flotation buoyancy force? पृष्ठ   तनाव   क्या   होता   है   ? surface tension श्यानता क्या होती है  ? what is Viscosity ? प्रत्यास्थता क्या होती है  ? what is Elasticity ? सरल   आवर्त्त   गति   क्या   होती   है    ? What is a simple periodic motion ? तरंग   क्या   होती   है    ? What is a wave ? ध्वनि   तरंग   क्या   होती   है    ? What is a sound wave? ऊष्मा   क्या   ह...

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?

    भौतिक विज्ञान क्या है ? What is Physics?      भौतिक विज्ञान,  विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। मात्रकों से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य मात्रक (unit) मात्रक (unit) किसी राशि के मापन ले निर्देश मानक को मात्रक (unit) कहते हैं. मात्रक दो प्रकार के होते हैं- मूल मात्रक (fundamental unit) और व्युतपन्न मात्रक (derived unit). S.I. पद्ध्यति में मूल मात्रक की संख्या 7 है- S.I. के सम्पूरक मूल मात्रक भौतिक राशि S.I. के मूल मात्रक संकेत लंबाई मीटर ( meter)  ( मी) द्रव्यमान किलोग्राम ( kilogram) Kg समय सेकंड ( second) s ताप केल्विन ( kelvin) K विद्युत धारा ऐम्प‍ियर ( ampere) A ज्योति तीव्रता कैंडेला ( candela) cd पदार्थ का परिमाण मोल ( mole) mol ...

    गति (motion)

      गति (motion) गति (motion) अदिश राशि (scalar quantity ):  वैसी भौतिक राशि, जिनमें केवल परिमाण होता है. दिशा नहीं, उसे अदिश राशि कहा जाता है: जैसे - द्रव्यमान, चाल , आयतन, कार्य , समय, ऊर्जा आदि. नोट:  विद्युत धारा (current), ताप (temprature), दाब (pressure) ये सभी अदिश राशियां हैं. सदिश राशि (vector quantity) :  वैसी भौतिक राशि जिनमें परिमाण के साथ-साथ दिशा भी रहती है और जो योग के निश्चित नियमों के अनुसार जोड़ी जाती हैं, उन्हें संदिश राशि कहते हैं: जैसे- वेग, विस्थपान, बल, त्वरण आदि. दूरी (distance) :  किसी दिए गए समयान्तराल में वस्तु द्वारा तय किए गए मार्ग की लंबाई को दूरी कहते हैं. यह एक अदिश राशि है. यह सदैव धनात्मक (+ve) होती हैं. विस्थापन (displacement) :  एक निश्चित दिशा में दो बिन्दुओं के बीच की लंबवत दूरी को विस्थापित कहते है. यह सदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मीटर है. विस्थापन धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है. चाल (speed) :  किसी वस्तु के विस्थापन की दर को चाल कहते हैं. अथार्त चाल = दूरी / समय यह एक अदिश राशि है. इसका S.I. मात्रक मी...