Total Count

Subscribe Us

भौतिक विज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी जो हर परीक्षा में काम आएगा।Important quiz of Physics which will be useful in every Exam. | यहाँ पढ़ें



1.जब तरल और उसके आसपास के बीच का तापमान अंतर दुगुना हो जाता है तो ऊष्मा की हानि की दर कितनी हो जाएगी?
(A) उतनी ही रहेगी
(B) दुगुनी
(C) तीन गुनी
(D) चार गुनी

उत्तर
दुगुनी

2.निम्न में से कौन अन्य तीन की तुलना में सूर्य के प्रकाश को अत्यधिक पुन: परावर्तित करता है?
(A) रेत का रेगिस्तान
(B) ताजे हिमपात से ढकी हुई भूमि
(C) मैदानी भूमि
(D) धान की फसल की भूमि

उत्तर
ताजे हिमपात से ढकी हुई भूमि

3.तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियस
(D) वायुमंडलीय दाब

उत्तर
तापमान

4.समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है ?
(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

उत्तर
ध्रुवण

5.अपरभावी तरंग किससे बनती हैं?
(A) अनुदैर्ध्य तरंग की अध्यारोपी अनुप्रस्थ तरंग
(B) समान गति की अध्यारोपी दो तरंगों
(C) समान दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों
(D) विपरीत दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों

उत्तर
विपरीत दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों

6.वेग X से युक्त समतल सतह पर प्रकाश तरंग का घटना है। परावर्तन के बाद वेग कितना हो जाता है?
(A) X2
(B) X
(C) 2x
(D) X4

उत्तर
X

7.जब हम किसी वस्तु (पिण्ड) को देखते हैं तो रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब कैसा होता है?
(A) वास्तविक तथा उल्टा
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) कल्पित तथा सीधा
(D) कल्पित तथा उल्टा

उत्तर
वास्तविक तथा उल्टा

8.जब रंगीन अक्षरों पर समतल काँच की मिट्टी रखी जाती है, तो कौन-सा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई देता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

उत्तर
लाल


9.जल सतह पर तेल की पतली परत रंगीन क्यों दिखाई देती है ?
(A) परावर्तन के कारण
(B) व्यतिकरण के कारण
(C) विवर्तन के कारण
(D) धुरवीकरण के कारण

उत्तर
व्यतिकरण के कारण

10.सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है?
(A) प्रकाश के अपवर्तन
(B) प्रकाश के परावर्तन
(C) प्रकाश के परिक्षेपण
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन

उत्तर
प्रकाश के प्रकीर्णन

11.जिस प्रघटना ने प्रकाश के अनुप्रस्थ स्वरूप को स्थापित किया वह प्रघटना क्या है?
(A) परावर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवीकरण

उत्तर
ध्रुवीकरण

12.इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है ?
(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(C) विवर्तन और अपवर्तन
(D) अपवर्तन और परावर्तन

उत्तर
अपवर्तन और परावर्तन

13.यदि एक अवतल दर्पण में वस्तु एवं प्रतिबिम्ब दोनों वक्रता केन्द्र पर हैं तो प्रतिबिम्ब है:
(A) वस्तु से बड़ा
(B) वस्तु से छोटा
(C) वस्तु के समान आकार का
(D) आभासी

उत्तर
वस्तु के समान आकार का

14.वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है?
(A) काले और पीले
(B) लाल और हरे
(C) पीले और सफेद
(D) हरे और नीले

उत्तर
लाल और हरे

15.समुद्र का रंग नीला दिखता है क्योंकि उसके ऊपर गिरने वाली सूर्य की किरण का होता है।
(A) परावर्तन
(B) दिशा-परिवर्तन
(C) विवर्तन
(D) प्रकीर्णन

उत्तर
प्रकीर्णन

16.प्रत्येक गर्म वस्तु से का उत्सर्जन होती है।
(A) एक्स किरणें
(B) दृश्य प्रकाश
(C) अवरक्त किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें

उत्तर
अवरक्त किरणें

17.वह विकिरण क्या है जो हमारे शरीर में गहरे प्रवेश कर जाता है?
(A) UV-विकिरण
(B) अल्फा-कण
(C) E-कण
(D) गामा-कण

उत्तर
गामा-कण

18.संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं?
(A) अवरक्त क्षेत्र
(B) पराबैंगनी क्षेत्र
(C) सूक्ष्मतरंग क्षेत्र
(D) दृश्य क्षेत्र

उत्तर
दृश्य क्षेत्र


19.निम्न में क्या, प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है?
(A) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
(B) रात में तारों की टिमटिमाहट
(C) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना
(D) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना

उत्तर
सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना

20.ध्वनि तरंगों की गूंज के लिए कौन-सा जिम्मेदार होता है?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) धुरवीकरण

उत्तर
परावर्तन

21.यदि किसी इलेक्ट्रॉन और फोटॉन का समान तरंगदैर्घ्य हो तो उनका निम्नलिखित में से क्या समान होगा?
(A) वेग
(B) रैखिक संवेग
(C) कोणीय संवेग
(D) ऊर्जा

उत्तर
रैखिक संवेग

22.निम्नलिखित में से कौन-सा प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवीकरण
(D) अपवर्तन

उत्तर
ध्रुवीकरण

23.एक पूर्ण दोलन के दौरान एक सरल लोलक के सूत्र द्वारा किया गया कार्य इसके तुल्य है
(A) लोलक की पूणर् ऊजार्
(B) लोलक की गतिज ऊजार्
(C) लोलक की स्थितिज ऊर्जा
(D) शून्य

उत्तर
शून्य

24.इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी, चाक्षुष सूक्ष्मदर्शी से अधिक आवर्धन क्यों देती है ?
(A) इलेक्ट्रॉन का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है।
(B) इलेक्ट्रॉन की तरंगदैर्ध्य चाक्षुष प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से कम होती है।
(C) इलेक्ट्रॉन में प्रकाश कणों से अधिक ऊर्जा होती है।
(D) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में अधिक शक्तिशाली लेन्सों का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर
इलेक्ट्रॉन की तरंगदैर्ध्य चाक्षुष प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से कम होती है।

25.सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए कौन-सी युक्ति प्रयुक्त की जाती है?
(A) प्रकाश-वोल्टीय सेल
(B) डेन्यल सेल
(C) इलेक्ट्रोकेमिकल सेल
(D) गैल्वैनी सेल


उत्तर
प्रकाश-वोल्टीय सेल

26.ध्वनि तरंगों से कौन-सा शब्द जुड़ा हुआ नहीं है?
(A) हर्टज्
(B) डेसीबल
(C) कैन्डेला
(D) मैक

उत्तर
कैन्डेला

27.प्रकाश की दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना जब वह एक माध्यम से अन्य माध्यम में होकर गुजरता है क्या कहलाती है?
(A) संचरण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) वितरण

उत्तर
अपवर्तन

28.वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करती
(A) अवतल लेन्स
(B) उत्तल लेन्स
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण

उत्तर
उत्तल लेन्स

29.किस स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती है ?
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) दृष्टि दोषम्य
(D) निकट दृष्टि दोष

उत्तर
निकट दृष्टि दोष

30.ग्रीन हाउस प्रभाव पृथ्वी के वायुमंडल का गर्म होना है। इसका क्या कारण
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) -किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) X-किरणें

उत्तर
अवरक्त किरणें


31.पानी में से पैदा होने वाले बुलबुले में जो चमक होती है वह किस प्रक्रिया के कारण होती है?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

उत्तर
प्रकाश के सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण

32.किसी तार वाले वाद्य यंत्र से पैदा हुई संगीत की ध्वनि की गुणवत्ता किस पर निर्भर करती है?
(A) कंपन की आवृत्ति
(B) वाद्य यंत्र में तारों की लम्बाई
(C) कंपन का आयाम
(D) ध्वनि की तरंग का रूप

उत्तर
ध्वनि की तरंग का रूप

33.तरंगों का तीव्रता अनुपात 25 : 9 है। उनके विस्तार का अनुपात क्या होगा?
(A) 50 : 18
(B) 25:9
(C) 3:5
(D) 5:3

उत्तर
5:3

34.प्रकाशीय फिल्टर का उद्देश्य क्या है?
(A) विभिन्न रंगो के प्रकाश को परावर्तित करना
(B) प्रकाश को घटक रंगों में छितराना
(C) विभिन्न रंगों के प्रकाश का अपवर्तन करना
(D) विभिन्न रंगों के प्रकाश का संचारण या समावेशन करना

उत्तर
विभिन्न रंगों के प्रकाश का संचारण या समावेशन करना

35.दीप्तिकालिता किसे प्रभावित करती है ?
(A) यह सभी
(B) फूल खिलने
(C) वनस्पति उगने
(D) फल निकलने

उत्तर
यह सभी

36.प्रकाशमिति उत्सर्जकता की एसआई इकाई क्या है?
(A) लक्स
(B) कैंडेला
(C) ल्यूमन
(D) ल्यूमन सेकंड

उत्तर
लक्स


37.वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है?
(A) आवृत्ति
(B) तीव्रता
(C) विस्तार
(D) तरंगदैर्ध्य

उत्तर
तरंगदैर्ध्य

38.किसी तरंग की प्रबलता उसके, निम्नलिखित में से किससे अनुपात में होती
(A) आयाम
(B) आयाम का वर्ग
(C) आयाम का वर्गमूल
(D) आयाम का घन

उत्तर
आयाम का वर्ग

39.एक वायुयान की ध्वनि सामान्यत: इसके संगत होती है :
(A) 1 डेसिबल
(B) 100 डेसिबल
(C) 1000 डेसिबल
(D) 10 डेसिबल

उत्तर
100 डेसिबल

40.एक्स-रे के संबन्ध में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
(A) इसमें कम भेदन क्षमता होती है
(B) यह प्रकाश की गति से चलती है
(C) यह परावर्तित या अपवर्तित दोनों हो सकती है
(D) फोटोग्राफी की प्लेट को प्रभावित कर सकती है

उत्तर
इसमें कम भेदन क्षमता होती है

41.पृथ्वी के वायुमण्डल की अनुपस्थिति में आकाश कैसा प्रतीत होगा?
(A) नीला
(B) गहरा लाल
(C) श्वेत
(D) काला

उत्तर
काला

42.निम्नलिखित में से किस-में न्यूनतम आवृत्ति होती है?
(A) दृश्य प्रकाश
(B) गामा किरणें
(C) X किरणें
(D) पराबैंगनी किरणें

उत्तर
दृश्य प्रकाश

43.प्रकाशिक ऑप्टिकल फाइबर में सिग्नल कैसे प्रेषित होता है ?
(A) सीधी रेखा पथ में
(B) घुमावदार पथ में
(C) सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण

उत्तर
सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण


44.डाइऑप्टर किसकी इकाई है?
(A) लैंस की क्षमता की
(B) लैंस की फोकल दूरी की
(C) प्रकाश की तीव्रता की
(D) ध्वनि की तीव्रता की

उत्तर
लैंस की क्षमता की

45.कीड़ों का प्रकाश के स्रोत की ओर गमन कहलाता है:
(A) प्रकाशानुवर्ती
(B) जलानुवर्ती
(C) प्रकाशानुचलित
(D) तापानुचलित

उत्तर
प्रकाशानुवर्ती

46.संगीत में सुर की कोटि किस पर निर्भर होती है?
(A) मूल आवृत्ति
(B) तरंग प्रवर्धन
(C) मौजूदा हार्मोनिक (संनाद)
(D) माध्यम में ध्वनि का वेग

उत्तर
मौजूदा हार्मोनिक (संनाद)

47.यदि 360 M/S के वेग और 500 Hz आवृत्ति वाली तरंग के लिए, दो बिन्दुओं के बीच कलांतर 120° है, तो दो बिन्दुओं के बीच पथांतर है
(A) 1 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 24 सेमी

उत्तर
24 सेमी


48.सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग लाल क्यों दिखाई देता है?
(A) क्योंकि उस समय सूर्य केवल लाल रंग उत्सईजत करता है
(B) लाल प्रकाश का तरंग-दैर्ध्य अधिक होने के कारण प्रकीर्णन अधिक होता है
(C) सूर्य पर्वतों में से निकलता है
(D) लाल को छोड़कर अन्य सभी रंग प्रकीणत हो जाते हैं

उत्तर
लाल को छोड़कर अन्य सभी रंग प्रकीणत हो जाते हैं

49.निम्नलिखित में से कौन सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती है?
(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें

उत्तर
प्रकाश तरंगें

50.सभी रंगों को सोख लेने और किसी को भी परावर्तित न करने वाली वस्तु दिखाई देती है 
(A) श्वेत
(B) धूसर
(C) नीली
(D) काली

उत्तर
काली

अन्य जानकारी